Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Dec, 2024 12:52 PM
यह गिरोह हिमाचल के जिला ऊना में अवैध हथियारों के दम पर अपराध को अंजाम देने के बाद पड़ोसी राज्य पंजाब और जम्मू फरार हो जाते हैं।
जम्मू : जिला ऊना में हाल ही में हुई चोरियों और चेन स्नैचिंग की घटनाओं के मामले में ऊना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह की पहचान कर ली है, जिसमें सबसे खतरनाक गिरोह जम्मू का पाया गया है। यह गिरोह हिमाचल के जिला ऊना में अवैध हथियारों के दम पर अपराध को अंजाम देने के बाद पड़ोसी राज्य पंजाब और जम्मू फरार हो जाते हैं।
एस.पी. ऊना राकेश सिंह ने बताया कि ऊना के वार्ड नंबर-9 में एक महिला से सोने की चेन छीनने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपी नंगल में स्नैचिंग की वारदात करने के बाद ऊना पहुंचा और वहां भी चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।
ये भी पढे़ंः कैबिनेट मंत्री Satish Sharma ने SRTC को दी खुशखबरी, दी ये सौगात
बढ़ रही इन वारदातों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब और ऊना पुलिस ने मिलकर इनका पीछा किया और पंजाब की मोगा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि चोरी और स्नैचिंग की कई घटनाओं में जम्मू के एक विशेष गिरोह की भूमिका है। जम्मू पुलिस के सहयोग से इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारियां जल्द होंगी।
आपराधिक गतिविधियों का पूरा नैटवर्क खत्म करने का प्रयास
एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि ऊना पुलिस सभी आपराधिक गिरोहों का सिलसिलेवार तरीके से पर्दाफाश कर रही है। आरोपी के साथियों और छीने गए सामान की बरामदगी के लिए पंजाब पुलिस से रिमांड पर आरोपियों को ऊना लाया जाएगा। साथ ही, अपराधियों का डोजियर तैयार किया जा रहा है ताकि भविष्य में होने वाली वारदातों पर कड़ी नजर रखी जा सके। आने वाले दिनों में कई अंतर्राज्यीय गिरोहों का भंडाफोड़ होगा और ऊना सहित अन्य जिलों को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here