Team India की जीत पर झूमा Jammu kashmir,आधी रात सड़कों पर जश्न मनाने उतरे लोग

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jun, 2024 11:38 AM

jammu kashmir rejoiced over team india s victory people celebrate at midnight

-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में दिवाली-सा माहौल छा गया।

कठुआ (लोकेश) : टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में दिवाली-सा माहौल छा गया। विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त देने के बाद जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वैसे ही जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी घरों से निकलकर सड़क पर उतर आए और हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करना शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी के साथ ही उन्होंने एक दूसरे को गले लगा कर जीत की बधाई भी दी। 

आईसीसी के सबसे पहले टी-20 विश्व कप में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में विश्व कप का खिताब जीतकर अपने नाम किया था। ठीक 17 साल बाद शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस इतिहास को जब दोबारा दोहराया तो टीवी पर देख रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम हो गईं। टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने एक-दूसरे को घर पर मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं कठुआ शहर के सबसे चर्चित चौराहे शहीदी चौक में क्रिकेट प्रेमियों का आधी रात एक बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ जमकर डांस किया और आतिशबाजी की, वहीं भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!