Edited By Vatika, Updated: 03 Sep, 2025 01:37 PM

प्रशासन की तरफ से नदी नालों के आसपास रहने वाले
जम्मू डेस्क( अमित शर्मा): जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण राजौरी में बहने वाली सुख तो नदी और दलहली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन की तरफ से नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
राजौरी में प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है। उनका कहना है कि यदि कोई बहुत जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले वरना आप कहीं पर भी मत जाएं। इसके साथ-साथ प्रशासन द्वारा लोगों को यह भी कहा गया है कि वह अपने सारे टूर प्रोग्राम फिलहाल रद्द कर दें क्योंकि लगातार बारिश जारी है और पहाड़ों से मलबा गिर रहा है।
साथ ही जम्मू कश्मीर को राजौरी पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड को भी बंद कर दिया गया है । लगातार लोगों से अपील की गई है कि वह मुगल रोड के रास्ते कश्मीर घाटी का सफर फिलहाल ना करें।