Jammu: भारी आपदा के बीच Trains को लेकर आया बड़ा फैसला, जानें Latest Update

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Aug, 2025 06:55 PM

j k amid huge disaster a big decision has been taken regarding trains

जम्मू कश्मीर में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है जिससे कई जगह पर बादल फट रहे हैं व भारी बारिश हो रही है।

जम्मू ( तनवीर सिंह ) :  जम्मू कश्मीर में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है जिससे कई जगह पर बादल फट रहे हैं व भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग प्रभावित हुए हैं। ट्रेनों की आवाजाही लगभग ठप हो चुकी है, रेलवे की तरफ से हेल्प डेस्क बनाए गए हैं और Helpline number 0191-2955351 जारी किए गए है। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये दोनों ट्रेनों का समय 3:00 pm इंदौर और 5:00 pm बजे छपरा मऊ के लिए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी।

जम्मू मंडल के सीनियर DTM Uchitt Singla ने पंजाब केसरी टीवी से Exclusive बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ और बारिश के चलते कई ट्रेन रद्द हैं हालांकि परसों 2 ट्रेन चलाई गईं, जिनमें 29,000 से 3 हजार यात्रियों को भेजा गया और आज भी 2 ट्रेन चलाई जा रही हैं। 300 के करीब यात्रियों को आज भी रवाना किया जाएगा। हालांकि बड़ी बारिश के चलते सबसे ज्यादा असर ट्रेन के पुलों पर पड़ा है इसी वजह में पुलों के ऊपर से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को बहुत कम कर दिया गया है, रेलवे की इंजीनियर टीम लगातार इन पुलों की निगरानी कर रही है। वहीं कटरा से श्रीनगर जाने वाली ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं लेकिन जम्मू से उधमपुर और कटरा चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बंद है उसको भी जल्द शुरू किया जाएगा। रेलवे की तरफ से जम्मू -पठानकोट और अन्य स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।     

PunjabKesari

पंजाब केसरी टीवी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर में इस समय हालात बद से बदतर हैं क्योंकि आसमान से लगातार आफत बरस रही है इन लोगों ने बताया है कि यह लोग लेह लद्दाख ट्रेकिंग के लिए गए हुए थे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यह लोग वापस निकल आए हैं। हालांकि पैसेंजर व्हीकल वालों ने काफी लूट मचा रखी है लेकिन किसी तरह हम जब स्टेशन पहुंचे हैं तो यहां पर रेलवे की तरफ से अच्छा कदम उठाया गया है स्पेशल ट्रेन चलाकर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा जा रहा है। इन लोगों ने लोगों से यह भी गुजारिश की है कि चार-पांच दिन पहाड़ी इलाकों में न आएं क्योंकि लगातार भारी-भारी और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। एक महिला यात्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर या पहाड़ी इलाकों में मौसम लगातार खराब बना हुआ है और ऐसे में इन इलाकों की तरफ रुख न करें। 

सभी ने रेलवे की तरफ से चलाई गई स्पेशल ट्रेनों का स्वागत किया है और कहां है कि रेलवे को चाहिए कि चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी ऑनलाइन भी दी जाए ताकि जो यात्री यहां पर रुके हुए हैं उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!