Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Sep, 2025 06:47 PM

शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रिंसिपलों और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का पालन करें ।
जम्मू ( अमित शर्मा ) : भारी बारिश और बाढ़ के खतरे के बीच शिक्षा विभाग ने जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 सितंबर, यानी कल, छुट्टी का आदेश दिया है। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते बाढ़ की स्थिति बन सकती है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रिंसिपलों और प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का पालन करें ।
