Edited By Subhash Kapoor, Updated: 21 May, 2025 08:46 PM

जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है।
बारामुला (रिजवान मीर) : जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बारामुला के फतेहपोरा में एक सरकारी बॉयज़ हॉस्टल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी अनुसार पिछली रात देर रात जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के फतेहपोरा इलाके में स्थित सरकारी बॉयज पहाड़ी हॉस्टल में भीषण आग लग गई, जिससे इमारत को भारी नुकसान पहुंचा और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक भड़की और देखते ही देखते पूरे हॉस्टल को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों ने आग को और भयानक बना दिया, जिससे आग पर शुरू में काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया।
इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे गैस सिलेंडर फटने से चोटें आईं। उसे तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल बारामुला में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, जब तक आग बुझाई जा सकी, तब तक हॉस्टल की इमारत को गंभीर नुकसान हो चुका था।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, गैस लीक के कारण धमाका हुआ, जिससे आग लगी हो सकती है। स्थानीय निवासी और हॉस्टल के पूर्व छात्र इस घटना को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जिले के अन्य सरकारी हॉस्टलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच की जाए।