J&K: बर्फबारी व भारी बारिश को लेकर High Alert जारी, पढ़ें Weather Update

Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Jan, 2025 01:53 PM

j k high alert issued regarding snowfall and heavy rain read weather update

जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में आगामी दो दिनों के दौरान भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। आज रात को भारी बारिश का अनुमान है,

जम्मू : जम्मू कश्मीर में ठंक का कहर जारी है। ठंड ने पूरे प्रदेश बर्फ की चादर से ढंक दिया है। पिछले दिन से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो कहीं-कहीं बारिश लगी हुई है।  रविवार दोपहर बाद से जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ। देर रात तक भारी बर्फबारी का दौर जारी था। वहीं जम्मू जिले समेत प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में बारिश जारी है। ​मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक मौसम के बिगड़े रहने को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:  PM Modi आज करेंगे Jammu Railway Division का Virtual उद्घाटन, LG Sinha सहित पहुंचे बड़े नेता

वहीं जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन और रियासी के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुलमर्ग में 2.3 फुट और गुरेज में 2.6 फुट तक बर्फबारी रिकार्ड की गई है जबकि श्रीनगर में 20.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड हुई है।

Jammu में 2 दिन तक और होगी बारिश

जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में आगामी दो दिनों के दौरान भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। आज रात को भारी बारिश का अनुमान है, बारिश के बाद जम्मू में ठंड और बढ़ जाएगी। जबकि श्रीनगर में अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन हिमांक बिंदु के करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, शनिवार को यह 1.2 डिग्री सेल्सियस था।

यह मौसम स्थिति कश्मीर के निवासियों के लिए अत्यधिक ठंड और बर्फबारी से निपटने का इशारा कर रही है, जिससे यातायात और दैनिक जीवन में कुछ कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

163/7

20.0

Delhi Capitals

107/4

14.2

Delhi Capitals need 57 runs to win from 5.4 overs

RR 8.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!