Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में  IED बरामद, हरकत में आई पुलिस

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Apr, 2024 03:43 PM

ied recovered in rajouri jammu and kashmir police swung into action

पुलिस दल के साथ गए बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एक मोबाइल फोन बॉक्स में फिट किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए तुरंत विस्फोट को नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि आतंकवाद से संबंधित एक मामले में चल रही जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने बुधल के ऊपरी इलाकों में दराज गांव में करीब 700 ग्राम वजन का विस्फोटक बरामद किया। 2 अप्रैल को पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने की घोषणा की और कहा कि इसके सात पहचाने गए सदस्यों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के डोडा  में बड़ा हादसा, 4 साल की बच्ची समेत 5 की मौत

स्वैन ने कहा कि यह मॉड्यूल सीमा पार से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नकदी और नशीले पदार्थों को प्राप्त करने और वितरित करने में शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल के साथ गए बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मियां अल्ताफ का बयान, कहा - मेरी तबीयत...

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!