Jammu के इस जिले से IED बरामद, मचा हड़कंप
Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Jan, 2025 01:17 PM

बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया
पुंछ: पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र दलान से IED मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर भारतीय सुरक्षाबलों ने आई.ई.डी. बरामद कर लिया। इसके बाद उसे निष्क्रिय कर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : ताजा Snowfall के बाद बंद किए गए ये Roads
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुरक्षाबलों का दस्ता क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहा था। इसी दौरान भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित सीमावर्ती क्षेत्र दलान में तारबंदी के उस पार लोहे के पुल के निकट से आई.ई.डी. बरामद हुआ। बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर बुलाया गया और एस.ओ.पी. के साथ आई.ई.डी. को निष्क्रिय किया गया। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Delhi-Katra Expressway के साथ-साथ अब लोगों को मिलेगी यह सुविधा, गुरदासपुर से होगी शुरूआत
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here