Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 May, 2025 10:44 PM

दुकान में अचानक लगी आग।
राजौरी (शिवम बक्शी) : जिला राजौरी के झूला पुल क्षेत्र में बुधवार देर रात एक जूते-चप्पल की दुकान में अचानक लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना रात के समय की है जब दुकान बंद थी, जिससे समय रहते आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका, लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक रवि शर्मा की यह दुकान किराए पर थी और वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं। आग ने दुकान में रखे सारे सामान को राख कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
स्थानीय दुकानदार राजन कपूर और क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रवि शर्मा को शीघ्र उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे दोबारा अपने पैरों पर खड़े हो सकें। लोगों का कहना है कि रवि शर्मा पूरी तरह इसी दुकान पर निर्भर थे और इस घटना ने उन्हें आर्थिक रूप से बुरी तरह झकझोर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here