Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Aug, 2024 10:10 AM
उन्होंने कहा कि अचानक हुए इस जलभराव से अफरा-तफरी मच गई।
कठुआ(लोकेश): कठुआ जिले के चड़वाल इलाके में मंगलवार सुबह 4 घंटे की तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सड़कों पर पानी बहने लगा और यह पानी घरों में भी घुस गया।
यह भी पढ़ें : अहम खबर : Amarnath Yatra को लेकर जारी हुआ Update, पढ़ें पूरी Details
जानकारी देते चड़वाल निवासी सिद्धार्थ ने बताया कि सुबह 5 बजे के करीब घर में दो फीट पानी भर गया, जिससे घर के सभी कमरे जलमग्न हो गए। उन्होंने कहा कि अचानक हुए इस जलभराव से अफरा-तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद एक से डेढ़ घंटे के भीतर पानी को बाहर निकाला जा सका। उन्होंने प्रशासन से सड़क के पानी के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन से अपील है कि सड़क के पानी को नाले के बीच में डालने का उचित प्रबंध किया जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से बचा जा सके।