Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Mar, 2025 06:31 PM

Jammu: History sheeter came out after serving sentence, was arrested again, he was doing this work
बिशनाह : अरनिया पुलिस ने एक जाने-माने अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रमन कुमार, पुत्र बोध राज, निवासी कठार, अरनिया है। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और पुलिस स्टेशन अरनिया का हिस्ट्रीशीटर है। हाल ही में, उसने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पी.एस.ए.) के तहत अपनी हिरासत पूरी की थी और जेल से बाहर आया था।
ये भी पढ़ेंः J&K: इस खूफिया रास्ते से आतंकी करते हैं सीमा में घुसपैठ... होश उड़ा देगी खबर
शनिवार को, जब पी.एस.आई. हरजिंदर पाल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ करियाल गांव में गश्त कर रहे थे, तब उन्होंने रमन कुमार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर, उसके पास से एक देसी पिस्तौल मिली। इसके बाद, अरनिया पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः J&K शाम ढलते ही घरों में छिप जाते हैं लोग, इस इलाके में आतंकियों की दहशत
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here