Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Apr, 2025 04:43 PM

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू: विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी से संबंधित मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Internet Ban को लेकर DC का बयान आया सामने, जारी की Warning
पहले मामले में मिली शिकायत के अनुसार जम्मू में विदेश में पढ़ाई करने के लिए भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई। वहीं दूसरा मामला आर.एस. पुरा का है, जहां एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को विदेश में काम दिलवाने (वर्क परमिट) के नाम पर ठगी की है।
यह भी पढ़ेंः BJP ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार दबलेड़, आर.एस. पुरा निवासी एक युवक ने आरोप लगाया है कि प्यारा सिंह निवासी आर.एस. पुरा ने उसके भतीजे को विदेश में वर्क परमिट दिलवाने के नाम पर 8 लाख रुपए ठगे हैं। वहीं जम्मू के गगनदीप सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में बताया है कि उसे टूरिस्ट वीजा दिलवाने के नाम पर आरोपी गुरजंत सिंह और हरसिमरन सिंह ने 22 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here