Edited By Kamini, Updated: 10 Dec, 2024 10:31 AM
जम्मू कश्मीर के जिले कठुआ में भी बर्फबारी ने दस्तक दे दी है।
कठुआ (वरुण) : जम्मू कश्मीर के जिले कठुआ में भी बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। बता दें कि, कठुआ जिला बनी तहसील के सरथल में पहली बर्फबारी हुई। पर्यटक स्थल सरथल में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। वहीं मौसम में आए बदलाव के बाद पूरी रात बारिश होती रही, जबकि देर रात पहाड़ियों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई।
इस दौरान पर्यटक स्थल सरथल में पर्यटकों के चेहरों म मुस्कान खिली। वहीं दूसरी और बनी के लोगों ने प्रशासन से मांग की है की बनी किसी गुलमर्ग से कम नहीं है, लेकिन हमेशा सरकार ने इसे नकारा है। बनी में भी पर्यटन को आकर्षण करने के लिए सरथल, ढग्गर, भंडार, चौरी मंदिर, जोड़ियां माता, दौलह माता, लवांग जैसे पर्यटक सथल है। लेकिन न तो कभी सरथल में स्नो फेस्टिवल करवाया गया न ही टूरिज्म विभाग ने इस और ध्यान दिया ।
बीते वर्ष भी डी.सी. कठुआ राकेश मिन्हास ने सरथल में स्नो फेस्टिवल की बात कही थी, लेकिन बर्फ घुलते न तो कोई फेस्टिवल की तैयारियां की गई और न ही इस और कोई ध्यान दिया गया। सरथल में बर्फ पड़ते ही एक बार फिर लोगों में स्नो फेस्टिवल की उम्मीदें हैं। लोगों ने नई सरकार से मांग की है की सरथल भी स्नो फेस्टिवल करवाया जाए ताकि बनी तहसील के पर्यटक स्थल सरथल में पर्यटन को प्रोत्साहन मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here