Edited By Neetu Bala, Updated: 23 May, 2024 01:23 PM
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जम्मू: बढ़ती गर्मी के बीच बुधवार को जम्मू नगर निगम के वाहन में अचानक आग लग गई। आगजनी के दौरान चालक ने कूद कर अपनी जान तो बचा ली, परन्तु वाहन पूरी तरह से जल कर राख हो गया। घटना अंबफला-मांडा मार्ग की है, जहां जम्मू नगर निगम के वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन चालक वाहन को रोक कर नीचे कूद गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सड़क पर यातायात को रोक कर दूसरी तरफ से निकाल कर दमकल स्टेशन को सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: गांदरबल में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, सड़क पर वाहनों की आवाजायी रोक किया प्रदर्शन
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बाद में यातायात को सुचारू बनाने के लिए क्रेन के सहारे वाहन को वहां से हटाया गया। चालक के अनुसार वह वाहन लेकर मांडा में स्थित यार्ड की तरफ जा रहे थे। गर्मी बहुत थी, शायद इसकी वजह से तारों में शार्ट सर्किट से आग लगी है। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।