Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Mar, 2025 11:50 AM

कश्मीर पुलिस ने ड्रग तस्करों को चेतावनी भी जारी की है।
जम्मू/श्रीनगर: अनंतनाग में पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2 कुख्यात ड्रग तस्करों की 75 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।
यह भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 हटने का Jammu Kashmir पर क्या हुआ असर? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 68-एफ. के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तारिक अहमद निवासी सतकीपोरा की एक कनाल जमीन के साथ एक सीमैंट-कंक्रीट प्लिंथ को जब्त किया है। लगभग 60 लाख रुपए की इस संपत्ति की पहचान मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए अवैध रूप से कमाए गए धन के माध्यम से अर्जित किए जाने के रूप में की गई थी। आरोपी के खिलाफ श्रीगुफवारा थाने में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत प्राथमिकी संख्या 48/2019 के तहत मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः अनंतनाग अग्निकांड के बाद अब धधक रहा Jammu Kashmir का यह इलाका, दर्जनों घर हुए खाक
वहीं अनंतनाग पुलिस द्वारा बिजबहेरा थाना क्षेत्राधिकार के तहत वाघामा निवासी गुलजार अहमद की लगभग 15 लाख मूल्य की व्यावसायिक दुकानों को जब्त किया गया। उक्त कुर्की बिजबहेरा थाने में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत प्राथमिकी संख्या 227/2024 के संबंध में की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here