Edited By Subhash Kapoor, Updated: 26 Nov, 2024 08:14 PM
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रा के दौरान किसी भक्त को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर विशेष प्रबंध किये गए हैं। पूरे मार्ग पर 8 औषधालय हैं, जहाँ दिन-रात 30 लोग ड्यूटी देते हैं। किसी को गंभीर समस्या होने उसे एम्बुलेंस से आधे घंटे में भवन...
जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रा के दौरान किसी भक्त को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर विशेष प्रबंध किये गए हैं।
इस बारे जानकारी देते श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग ने बताया है कि पूरे मार्ग पर 8 औषधालय हैं, जहाँ दिन-रात 30 लोग ड्यूटी देते हैं। किसी को गंभीर समस्या होने उसे एम्बुलेंस से आधे घंटे में भवन से कटरा पहुँचाने का प्रावधान है। यही नहीं अगर समस्या गंभीर है तो कटरा जम्मू के बीच मल्टी स्पेशल अस्पताल के साथ अनुबंध है और इसका ऑनलाइन परामर्श भी। खास बात यह है इलाज का कोई पैसा नहीं लिया जाता। जब आपका पंजीकरण होता है तो उसमें पांच लाख का बीमा भी साथ रहता है। जरूरत पड़ने पर इसी पैसे से बेहतर इलाज़ सुनिश्चित किया जाता है। विशेष हेल्थ एटीएम बनाए गए हैं, जहाँ मौके पर ही 15 टेस्ट हो सकेंगे और यदि मामला गंभीर है तो वहीं से ऑनलाइन विशेषज्ञ डॉक्टर को कंसल्ट किया जा सकेगा।
बता दें कि माता वैष्णो देवी हर साल लाखों यात्री तीर्थ करते हैं। पहाड़ों और बादलों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी का दरबार बेहद खास माना जाता है। वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है। वैष्णो देवी दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूट पर्वत पर एक गुफा में है, जहां तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है। ये यात्रा भले ही कठिन है, लेकिन यहां का दृश्य बेहद अलौकिक है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।