Crime Branch की कार्रवाई, पुलिस कर्मी के खिलाफ चार्जशीट की दायर

Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jul, 2024 03:48 PM

crime branch filed chargesheet against police personnel accused of fraud

आरोपी ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 51 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।

जम्मू : सरकारी विभागों में नौकरी दिलवाने व भूमि के नाम पर कथित तौर पर धोखाधड़ी के आरोपी पुलिस विभाग के हैड कांंस्टेबल के खिलाफ क्राइम ब्रांच जम्मू के स्पैशल क्राइम विंग (एस.सी.डब्ल्यू.) द्वारा चार्जशीट दायर की गई। आरोपी हैड कांस्टबेल गुलजार अहमद वानी पुत्र मोहम्मद रमजान वानी निवासी खेरवांच जिला आनंतनाग के खिलाफ क्राइम ब्रांच जम्मू ने वर्ष 2023 में आर.पी.सी. की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: J&K जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, होने जा रहा नया कानून लागू

जानकारी के अनुसार आरोपी ने पुलिस विभाग के एक ए.एस.आई. मोहम्मद रफीक व उनकी बेटी महनाज रफीक निवासी रियासी मौजूदा समय मदिना हिल, भठिंडी, जम्मू के साथ सरकारी भूमि व उनके बच्चों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 51 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपी ने बताया था कि उसके सम्पर्क बड़े-बड़े अफसरशाहों के साथ हैं। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी ने 38.7 लाख रुपए उनसे सरकारी नौकरी व 12.15 लाख रुपए सिद्ड़ा जम्मू या नौगाम श्रीनगर में सरकारी भूमि दिलवाने के एवज में लिए थे। शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच के एस.सी.डब्ल्यू. ने जांच शुरू की और मामला दर्ज करने के बाद अदालत में चार्जशीट दायर की।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!