श्रीनगर लोकसभा सीट से PDP उम्मीदवार को आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है वजह

Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 May, 2024 10:40 AM

commission issues notice to pdp candidate from srinagar lok sabha seat

आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी ने नोटिस जारी कर पारा को जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर चुनाव निकाय ने श्रीनगर लोकसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) के उम्मीदवार वहीद पारा को अपने उस बयान के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसमें पी.डी.पी. नेता ने कश्मीर के युवाओं को आम चुनावों को 'जनमत संग्रह' के रूप में देखने का आग्रह किया था ताकि नई दिल्ली को एक कड़ा संदेश भेजा जा सके।

यह भी पढ़ें :  श्रीनगर संसदीय सीट पर मुकाबला दिलचस्प, इतने हजार प्रवासी कश्मीरी डाल सकेंगे वोट

साथ ही आयोग ने पारा से ऐसे बयान देने से परहेज करने को कहा है, जो समुदायों के बीच मतभेद बढ़ा सकते हैं। आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी ने नोटिस जारी कर पारा को जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया है। नोटिस में कहा गया है कि आज्ञा का अनुपालन नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। संपर्क किए जाने पर पारा ने कहा कि वह देश के संविधान के प्रति निष्ठा रखते हैं और 'जनमत संग्रह' शब्द का उपयोग करके वह लोगों से बड़ी संख्या में मआदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी ने नोटिस जारी कर पारा को जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया है। तदान करने के लिए कहना चाहते थे ताकि लोकतंत्र का सपना फल-फूल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!