Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Apr, 2024 12:16 PM

मंगलवार से चैत्र नवरात्रे शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले सभी मंदिरों की साफ सफाई के साथ-साथ मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है।
सांबा(अजय): मंगलवार से चैत्र नवरात्रे शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले सभी मंदिरों की साफ सफाई के साथ-साथ मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है।
वहीं नवरात्रों के मद्देनजर सांबा के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ऐतिहासिक प्रसिद्ध और प्राचीन माता चीची देवी के मंदिर में साफ सफाई, रंग रोगन के साथ-साथ मंदिर को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया जा रहा है और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। हर नवरात्रों में चीची माता के मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं जिसको लेकर सांबा प्रशासन द्वारा भी उनकी सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं के लिए कार्य किया जाता है।