Edited By Neetu Bala, Updated: 02 May, 2024 07:33 PM

स्कूल शिक्षा विभाग ने श्रीनगर की नगरपालिका सीमा के भीतर स्कूल के समय में बदलाव की घोषणा की है।
श्रीनगर: स्कूल शिक्षा विभाग ने श्रीनगर की नगरपालिका सीमा के भीतर स्कूल के समय में बदलाव की घोषणा की है। विभाग के अनुसार स्कूल का समय अब 6 मई से सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Katra News: पुलिस की नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई, प्रोपर्टी फ्रीज
निदेशक स्कूल शिक्षा ने एक आदेश में कहा कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद विभाग ने श्रीनगर की नगरपालिका सीमा के भीतर स्कूल के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया। श्रीनगर शहर की नगरपालिका सीमा के भीतर सभी सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल इसका पालन करेंगे।