Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Aug, 2025 01:20 PM

सत शर्मा ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के खात्मे के साथ संपन्न हुए आप्रेशन महादेव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को बधाई दी।
जम्मू : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की व जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। सत शर्मा ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के खात्मे के साथ संपन्न हुए आप्रेशन महादेव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह कार्रवाई आप्रेशन सिंदूर के व्यापक अभियान में एक अहम उपलब्धि है जो केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
ये भी पढ़ेंः J&K में Heavy Rain Alert !... इन इलाकों को जारी हुई चेतावनी
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रुख अपनाने और जमीनी स्तर पर सुशासन को सशक्त करने के लिए गृह मंत्री द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन और दृढ़ संकल्प की भी सराहना की। सत शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर के आगामी दौरे के लिए निमंत्रण भी दिया।
सत शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा समेत कई अन्य राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर उन्हें जम्मू-कश्मीर के वर्तमान राजनीतिक हालात से अवगत करवाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here