स्वतंत्रता दिवस पर BJP का विशेष कार्यक्रम, ऐसे निकालेगी तिरंगा यात्रा

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Aug, 2024 06:54 PM

bjp s special program on independence day tiranga yatra

ऊधमपुर विधानसभा की चारों सीटों पर तिरंगा रैलियां 11, 12, और 13 अगस्त को निकाली जाएंगी।

ऊधमपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान अरुण गुप्ता द्वारा एक पत्रकार वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे देश में 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में ऊधमपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, ताकि लोगों को देश के प्रति जागरूक किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः  विस चुनाव: BJP ने पार्टी के मेनीफैस्टो के लिए जनता से मांगा सुझाव, नंबर और ईमेल किया लॉन्च

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में राहुल गुप्ता के नेतृत्व में जिले में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि ऊधमपुर विधानसभा की चारों सीटों पर तिरंगा रैलियां 11, 12, और 13 अगस्त को निकाली जाएंगी। उन्होंने सभी लोगों से इन रैलियों में सम्मिलित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानियों के कारण हमें आजादी मिली है। हमें उन सभी शहीदों को याद रखना है। उन्होंने कहा कि इस समय भी कई देश विरोधी ताकतें देश को तोड़ने के लिए लगी हुई हैं, हमें उनसे सावधान रहना है तथा अपनी एकता को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमें तिरंगे का सम्मान रखना है तथा हर घर पर तिरंगा लहराना है एवं दो दिन बाद उसे उतार रख देना है, जिससे उसकी गरिमा बनी रहे। वहीं 15 अगस्त भाजपा द्वारा पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा फहराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Big Breaking: Jammu से बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने किया Arrest

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!