Edited By Subhash Kapoor, Updated: 20 Mar, 2025 11:45 PM

बिलावर वन विभाग में तैनात बीट गार्ड विपिन सिंह पठानिया को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कठुआ/बिलावर (लोकेश): बिलावर वन विभाग में तैनात बीट गार्ड विपिन सिंह पठानिया को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को शिकायत मिली थी कि मांडली क्षेत्र में बिलावर डिविजन के तहत आने वाले वन विभाग के कर्मचारी अवैध रूप से धन वसूली कर रहे हैं।
इस शिकायत की पुष्टि के बाद सीबीआई की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। शिकायतकर्ता को रंग लगे 35,000 रुपये देकर फॉरेस्ट गार्ड तक पहुंचाया गया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, सीबीआई की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। कार्रवाई के बाद सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड जब्त किए। इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और खुलासे होने की संभावना है।सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग में भ्रष्टाचार लंबे समय से चल रहा था, और सीबीआई की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।