Baramulla : पाकिस्तान में छिपे बैठे 2 आतंकी हैंडलरों पर पुलिस की कार्रवाई, चिपकाया Notice

Edited By Neetu Bala, Updated: 29 May, 2024 12:56 PM

baramulla police took strict action confiscated the property of 2 terrorist

आतंकवाद समर्थकों में जलाल दीन निवासी जम्बूर पट्टन एवं मोहम्मद साकी निवासी कमालकोटे उड़ी शामिल हैं।

जम्मू/श्रीनगर : राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध जारी कार्रवाई के तहत माननीय न्यायालय उड़ी द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद बारामूला पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे 2 आतंकी हैंडलरों की लाखों रुपए मूल्य की अचल संपत्ति के रूप में 13 कनाल 19 मरले भूमि को कुर्क कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः  Srinagar में भयानक आग ने ढाया कहर, 2 अग्निशमन कर्मचारी भी आए चपेट में

पाकिस्तान में छिपे बैठे इन आतंकवाद समर्थकों में जलाल दीन निवासी जम्बूर पट्टन एवं मोहम्मद साकी निवासी कमालकोटे उड़ी शामिल हैं। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त कार्रवाई निकास व आंतरिक गतिविधि नियंत्रण अधिनियम (ई.आई.एम.सी.ओ. एक्ट) की धारा 2/3, सी.आर.पी.सी. की धारा 83, आई.ए. अधिनियम की धारा 7/25 एवं गैर-कानूनी गतिविधि नियंत्रण अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत उड़ी थाने में प्राथमिकी संख्या 34/1995 के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत की गई।

पुलिस द्वारा की गई जांच एवं पूछताछ के दौरान कुर्क की गई संपत्ति की पहचान आतंकवादी संचालकों से संबद्ध पाई गई थी।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!