Jammu: बदलते मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सरकार से लगाई ये गुहार
Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Apr, 2024 04:40 PM

आर एस पुरा में किसान इन दिनों गेहूं की फसल को लेकर खासे चिंतित हैं
आर एस पुरा ( मुकेश ) : आर एस पुरा में किसान इन दिनों गेहूं की फसल को लेकर खासे चिंतित हैं किसानों का कहना है एक तो बेमौसमी बारिश से उनकी फसल बर्बाद हो रही है। साथ में उन्हें इस बात की भी चिंता सता रही है कि तपती गर्मी में आगजनी की घटनाओं में उनकी फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: शिक्षा नीति में बदलाव को लेकर अभिभावकों में रोष, किया प्रदर्शन
किसान नेता सुभाष दासगोत्रा ने इस संबंध में जिला प्रशासन से मांग की है कि जम्मू के आर एस पुरा सैक्टर में दमकल विमाग की अतिरिक्त गाड़ियों की तैनाती की जाए। साथ ही उन्होंने क्राप इंश्योरेंस स्कीम के तहत आगजनी की घटनाओं को भी इसमें शामिल करने की सरकार से गुहार लगाई है। किसानों का कहना है कि अगर मौसम में बदलाव नहीं होता है तो इससे आने वाले समय में गेहूं की फसल की पैदावार पर बुरा असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का ये National Highway हुआ बंद, बड़े-बड़े पत्थरों ने रोका रास्ता