Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Jun, 2024 03:54 PM
डीसी ने कहा कि अमरजीत हत्या मामले में SIT बिठाई गई है। जिसमें जिला के बड़े अधिकारी होंगे
कठुआ (लोकेश) : कठुआ जिला के मेला में अमरजीत हत्या मामले को लेकर लोगों ने सुबह 6 बजे से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया था। जिसके बाद डीसी कठुआ और एसएसपी कठुआ लोगों के बीच मेला मोड में पहुंचे। डीसी कठुआ के आश्वासन के बाद 2:30 बजे हाईवे खोला गया। अमरजीत हत्या मामले को लेकर डीसी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा की परिवार को इंसाफ दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि अमरजीत हत्या मामले में SIT बिठाई गई है। जिसमें जिला के बड़े अधिकारी होंगे और लोगों के बयान लेकर इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और परिवार को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो भी गुनहगार होंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Reasi आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए मदद राशि का ऐलान