अमरजीत हत्याकांड : Jammu-Pathankot National पर हंगामा, DC कठुआ ने मौके पर पहु्ंच उठवाया धरना

Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Jun, 2024 03:54 PM

amarjeet murder case uproar at jammu pathankot national dc kathua

डीसी ने कहा कि अमरजीत हत्या मामले में SIT बिठाई गई है। जिसमें जिला के बड़े अधिकारी होंगे

कठुआ (लोकेश) : कठुआ जिला के मेला में अमरजीत हत्या मामले को लेकर लोगों ने सुबह 6 बजे से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया था। जिसके बाद डीसी कठुआ और एसएसपी कठुआ लोगों के बीच मेला मोड में पहुंचे। डीसी कठुआ के आश्वासन के बाद 2:30 बजे हाईवे खोला गया। अमरजीत हत्या मामले को लेकर डीसी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा की परिवार को इंसाफ दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि अमरजीत हत्या मामले में SIT बिठाई गई है। जिसमें जिला के बड़े अधिकारी होंगे और लोगों के बयान लेकर इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और परिवार को इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो भी गुनहगार होंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Reasi आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए मदद राशि का ऐलान

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!