Edited By Neetu Bala, Updated: 16 May, 2025 04:20 PM

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुंछ ( धनुज ) : शुक्रवार दोपहर में जिले के उपमंडल मेंढर के कालाबन क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मेंढर में भर्ती करवाया गया है। जिनकी पहचान मोहम्मद यासिर खान पुत्र मुंशी खान, निवासी गांव पठानातीर और शाह मीर हुस्सैन पुत्र आरिफ हुस्सैन शाह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Rain Alert: मौसम ने अचानक ली करवट... तेज आंधी के साथ होगी बारिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ दोनों युवक एक मालवाहक वाहन (पंजीकरण संख्या जेके12बी 5766) सब्जी बेचने के लिए जा थे। बताया जा रहा है कि वाहन के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मोहम्मद यासिर को मृत घोषित कर दिया, जबकि शाह मीर हुस्सैन का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here