Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Sep, 2024 07:54 PM
बिलावर की तरफ आ रही एक मिनी बस ड्राइवर की सूझबूझ से खाई में गिरते-गिरते बच गई।
बिलावर: आज एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब कटली से बिलावर की तरफ आ रही एक मिनी बस ड्राइवर की सूझबूझ से खाई में गिरते-गिरते बच गई। हालांकि, उस समय मिनी बस में कोई भी सवारी सवार नहीं थी। बिलावर से कटली सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि सड़क पर गाड़ियां तो क्या पैदल चलना भी बहुत मुश्किल है। वहीं जब बारिश होती है तो यहां की सड़कें नाला बन जाती हैं, जिस कारण इस सड़क पर चालक अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ियां चलाते हैं। जब इसी सड़क पर छोटे-छोटे बच्चे सुबह स्कूल जाते हैं और दोपहर वापस आते हैं तो उस समय तक बच्चों के अभिभावक परेशान रहते हैं, क्योंकि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, किंतु सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से पूछने वाला कोई नहीं है। ऐसा लगता है कि ठेकेदारों और विभाग की मिलीभगत से ही सब काम होते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here