Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jul, 2024 05:09 PM
अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल ये संख्या 4.5 लाख से ज्यादा थी।
जम्मू: कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 2,900 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू से रवाना हुए। आपको बता दें कि अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल ये संख्या 4.5 लाख से ज्यादा थी।
ये भी पढे़ंः Breaking News: Pathankot में मिले संदिग्धों के Foot Prints, गतिविधियों पर FDA की पैनी नजर
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 103 वाहनों में 2,907 तीर्थयात्रियों का 27वां जत्था सुबह 3.40 बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। समूह में 2,194 पुरुष, 598 महिलाएं, 11 बच्चे और 104 साधु शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से 1,773 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना, जबकि 1,134 ने छोटे, लेकिन कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना। 52 दिनों की यह यात्रा 19 अगस्त को राखी के दिन समाप्त होगी।