Edited By Neetu Bala, Updated: 27 May, 2024 08:05 PM
कटड़ा में बड़ती गर्मी का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।
कटड़ा ( अजय ) : कटड़ा में बड़ती गर्मी का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आसपास के प्राकृतिक जल स्त्रोत का स्तर भी काफी कम हुआ है। जिसके चलते कटरा में पानी की सप्लाई पूरी तरह से टैंकरों पर निर्भर हो गई है। वहीं पानी की बढ़ती मांग के बीच कुछ टैंकर चालक अधिक दामों पर पानी सप्लाई कर रहे हैं।
इसी मामले को लेकर टैंकर चालक संगठन का दल श्याम सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम कटरा से मिला। दल ने कहा कि प्रशासन को अधिक दामों पर पानी सप्लाई करने वालों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं उन्होंने प्रशासन से कहा कि प्राकृतिक स्त्रोत पूरी तरह से कम हो रहे हैं। ऐसे में पानी की सप्लाई पूरी तरह से झज्जर नाले पर निर्भर हो चुकी है। जो कि कटरा से 10 किलोमीटर दूर है, चार टैंकरों की संख्या अधिक होने के चलते दिन में इक्का-दुक्का ही टैंकर पानी के लिए नंबर आता है। वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को कटरा में पानी की सप्लाई बहाल करने के लिए अतिरिक्त पानी के स्त्रोत का भी चयन करना चाहिए। ताकि टैंकर चालक उन स्तोत्र से भी पानी भरकर कटरा में सप्लाई कर सके और कालाबाजारी पर रोक लग सके।