Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Dec, 2024 07:00 PM
![5 suspects involved in drug smuggling arrested case registered](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_19_00_105992498ffsfsf-ll.jpg)
पुलिस द्वारा इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुंछ ( धनुज शर्मा ): सोमवार को जिले की मेंढर तहसील एवं पुंछ सेक्टर में औचक कार्रवाई करते हुए पुलिस के विशेष दस्ते ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः Jammu में बदमाशों के बुलंद हौसले, पहले युवक पर की Firing फिर...
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस के विशेष दस्ते ने एक साथ कार्रवाई करते हुए जिले के उपमंडल मेंढर में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के करीब तथा पुंछ जिला मुख्यालय के करीब स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों खड़ी, अजोट, दिग्वार तथा पुंछ नगर स्थित मोहल्ला पुरानी पुंछ, मोहल्ला जर्नैली में औचक छापेमारी की, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जबकि इस अभियान के दौरान 5 लोगों को हिरासत में लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस पूरे ऑप्रेशन को इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here