Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Aug, 2024 06:44 PM
2 वाहनों को जब्त कर 17 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया गया है।
ऊधमपुर : ऊधमपुर पुलिस ने 3 विभिन्न स्थानों पर नाकों के दौरान तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए 2 वाहनों को जब्त कर 17 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से बचा लिया। पुलिस चौकी रौन दोमेल की टीम ने एक नाके के दौरान एक टाटा योद्धा नंबर (जे.के,14,एच-9123) को जांच हेतु रोका। जब वाहन की जांच की गई तो उसमें 8 गोवंश को पाया गया जोकि अवैध रूप से घाटी की ओर ले जाए जा रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: BJP ने नई लिस्ट की जारी, घोषित किए 15 नए उम्मीदवार
पुलिस ने वाहन को जब्त कर गोवंशों को मुक्त कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन ऊधमपुर में मामला दर्ज किया है।
रौन दोमेल की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करों के चंगुल से 7 गोवंश को बचाया और वाहन बोलैरो पिकअप नंबर (जे.के,14,जे-1477) को जब्त कर लिया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन ऊधमपुर में एक और मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस स्टेशन पंचैरी की पुलिस टीम ने एक गौवंश तस्कर को 2 गौवंश के साथ गिरफ्तार किया, जिन्हें वह बिना किसी वैध अनुमति के पैदल कश्मीर घाटी की ओर ले जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थाना पंचैरी में मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here