Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jul, 2024 06:34 PM
![18th batch left for amarnath yatra so far so many devotees have](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_18_31_384292201fsdfsd-ll.jpg)
पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए थे।
जम्मू: 'बम बम भोले' के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 18वां जत्था सोमवार तड़के जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब तीन बजे 162 वाहनों में 4,875 तीर्थयात्री कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। तीर्थयात्रियों में 3,464 पुरुष, 1,333 महिलाएं, 14 बच्चे और 64 साधु शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Katra: किडनैप बच्ची का दिल्ली में Rescue,पुलिस ने ऐसे दिया Operation को अंजाम
अधिकारियों ने कहा कि 2,957 तीर्थयात्रियों ने 48 किमी लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा की, जबकि 1,918 तीर्थयात्रियों ने अपेक्षाकृत छोटा (14 किमी) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग चुना। आपको बता दें कि 28 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद 96,072 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना हो चुके हैं। 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए।
जम्मू: 'बम बम भोले' के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 18वां जत्था सोमवार तड़के जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब तीन बजे 162 वाहनों में 4,875 तीर्थयात्री कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। तीर्थयात्रियों में 3,464 पुरुष, 1,333 महिलाएं, 14 बच्चे और 64 साधु शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः नशे ने ली युवक की जान, परिवार ने Road पर शव रख की न्याय की मांग
अधिकारियों ने कहा कि 2,957 तीर्थयात्रियों ने 48 किमी लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा की, जबकि 1,918 तीर्थयात्रियों ने अपेक्षाकृत छोटा (14 किमी) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग चुना। आपको बता दें कि 28 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद 96,072 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना हो चुके हैं। 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए।