Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Feb, 2025 10:04 AM
ए.आई.पी. श्री रशीद के समर्थन में सार्वजनिक एवं राजनीतिक एकजुटता की मांग कर रही है
श्रीनगर: जेल में बंद अवामी इत्तेहाद पार्टी (ए.आई.पी.) सांसद अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के 8वें दिन तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें इलाज के लिए नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आर.एम.एल.) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के लोग भूल कर भी न करें यह गलती नहीं तो...
ए.आई.पी. के प्रवक्ता इनाम उन नबी ने कहा कि इंजीनियर रशीद की हालत बेहद चिंताजनक है। गंभीर हालत के बावजूद न्याय के लिए उनकी आवाज बुलंद है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि उनकी चिकित्सा देखभाल को प्राथमिकता दी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें तत्काल और व्यापक उपचार मिले।
उन्होंने कहा कि रशीद का लगातार जेल में रहना और उनकी बिगड़ती सेहत गंभीर चिंता का विषय है। वह सरकार और संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे को तत्काल सुलझाने की अपील करते हैं। न्याय न केवल होना चाहिए, बल्कि होता हुआ दिखना भी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः खतरे में Kashmir! प्यास बुझाने वाली नदी बनी बीमारी का घर
ए.आई.पी. श्री रशीद के समर्थन में सार्वजनिक एवं राजनीतिक एकजुटता की मांग कर रही है और न्यायिक प्रणाली में अपने अटूट विश्वास को दोहराते हुए मानवीय व्यवहार तथा उनके मामले के त्वरित समाधान की मांग कर रही है।
इंजीनियर रशीद ने लगातार जेल में रखे जाने और संसद के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति न दिए जाने के विरोध में पिछले शुक्रवार को तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू की थी। उन्होंने अपनी हड़ताल के बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here