Toy Pistol दिखाकर लोगों  को धमकाने वाले युवक गिरफ्तार, जांच जारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 May, 2024 06:19 PM

youth arrested for threatening people by showing toy pistol

दोनों आरोपियों की पहचान अंकू शर्मा और पवन कुमार के रूप में की गई है।

सांबा (अजय) : सांबा-मानसर मार्ग पर बलोड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कुछ युवक एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर डराने लगे और इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और फिर जांच की गई तो वो पिस्टल नहीं बल्कि एक टाय पिस्टल (खिलोना) निकला। जानकारी अनुसार सांबा-मानसर मार्ग पर बलोड के पास एक कार और लोड कैरियर आटो की टक्कर हो जाती है और उसके बाद कार में सवार युवक आटो चालक से बहसबाजी और उसे डराने के लिए कार से एक टाय पिस्टल निकालकर डराना शुरू हो जातें हैं।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर फिर से दौड़ेंगी गाड़ियां, इस दिन से हो रहा दोतरफा यातायात शुरू
     
 वहीं पास में मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और यह पाया कि असली पिस्टल नहीं बल्कि एक खिलौना पिस्टल है, जिसके दम पर यह युवक लोगों को डराने का काम कर रहे थे और इलाके में डर का माहौल बना दिया था। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी और इस बात की भी जांच चल रही है कि वे इस इलाके में किस मकसद से आए थे। इन दोनों की पहचान अंकू शर्मा और पवन कुमार के रूप में की गई। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!