Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 May, 2024 01:00 PM
इस दौरान लू चलने की भी संभावना जताई गई थी।
जम्मू-कश्मीर: पूरे देश में इस बार गर्मी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है। यहां भी लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। जल्द ही लोगों को इस बेहाल करने वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार 29 मई से लेकर 31 मई तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में आम चुनाव के दौरान बड़ी सफलता, शराब सहित करोड़ों की नकदी जब्त
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने बताया था कि 28 मई तक जम्मू-कश्मीर में गर्मी अपना कहर बरपाएगी। इस दौरान लू चलने की भी संभावना जताई गई थी। इस लू से जम्मू-कश्मीर के लोगों का हाल बुरा हुआ पड़ा है साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 29-31 मई तक जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।