Edited By Sunita sarangal, Updated: 29 Jul, 2024 11:20 AM
हालांकि लंबी दूरी के कारण अग्निशमन सेवाएं देरी से पहुंचीं और मकान को बचाने में असमर्थ रहीं।
कुपवाड़ा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हफरदा पाईन में आग लगने से दो मंजिला आवासीय मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आग से तीन परिवार प्रभावित हुए, जिनमें गुलाम नबी भट, मोहम्मद मकबूल भट और खुर्शीद मकबूल भट के परिवार शामिल हैं। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर, ओवरलोडेड मेटाडोर बीच सड़क पर पलटी, कई लड़ रहे जिंदगी-मौत की लड़ाई
जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के हफरदा पाईन में 2 मंजिला मकान को आग लग गई। इस आगजनी से पूरा घर जलकर खाक हो गया। वहीं सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. विलगाम मोहम्मद अशरफ और 15 आर.आर. सेना के साथ अग्निशमन और आपातकालीन अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने और आग को आसपास की संपत्तियों तक फैलने से रोकने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि लंबी दूरी के कारण अग्निशमन सेवाएं देरी से पहुंचीं और मकान को बचाने में असमर्थ रहीं। गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें अब तक कितने श्रद्धालु कर चुके दर्शन