Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Jan, 2025 11:54 AM
अगर आप भी टी.वी. देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बुरी साबित होगी।
जम्मू डेस्क : अगर आप भी टी.वी. देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बुरी साबित होगी। मिली जानकारी के अनुसार सभी चैनलों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। ये रेट 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : Jammu में सनसनीखेज वारदात, जवान ने खुद को मारी गोली
जानकारी मिली है कि चैनलों ने अपनी बुकिंग रेट में 5-8% की बढ़ोतरी की है। इससे Disney Star, Viacom18, Zee Entertainment और Sony Pictures Network India जैसे प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के सब्सक्रिप्शन रेट्स बढ़ जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में Weather को लेकर नया Update, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
ये होंगे नए रेट
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI): "हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक" अब 48 रुपये की जगह 54 रुपये में मिलेगा।
जी एंटरटेनमेंट (ZEEL): "फैमिली पैक हिंदी एसडी" का दाम 47 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया गया है लेकिन इसमें एक नया चैनल "जी कैफे" जोड़ा गया है।
जियो स्टार: जियो स्टार अपने पैकेजों की कीमत बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here