J&K : इन छात्रों ने UPSC परीक्षा में लहराया परचम, हासिल किया ये Rank

Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 05:40 PM

these students made their mark in upsc exam

जब जिले के तीन होनहार युवाओं ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त की।

राजौरी (शिवम बख्शी) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लिए आज का दिन गर्व और खुशी से भरा रहा, जब जिले के तीन होनहार युवाओं ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त की।

डारहाल क्षेत्र की रहने वाली डॉ. इरम चौधरी ने अपने दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 वीं रैंक हासिल की है। डॉ. इरम पहले भी दो साल पहले UPSC परीक्षा पास कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और संकल्प से एक बड़ी छलांग लगाई है। डॉ. इरम को उनके क्षेत्र में "धरती की बेटी" कहा जाता है और उनके इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे पीर पंजाल क्षेत्र में युवाओं को खासकर लड़कियों को प्रेरित किया है।

PunjabKesari

वहीं, हरजोत सिंह पुत्र श्री दलजीत सिंह, निवासी बरेरी, और मि. विशालदीप चंदन पुत्र श्री गणेश दास, निवासी जिला राजौरी, ने भी UPSC परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। विशालदीप ने 810वीं रैंक प्राप्त की है, जो कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है।

PunjabKesari

इन युवाओं की सफलता से पूरे राजौरी जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह संदेश भी है कि दूरदराज के क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया जा सकता है।

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

159/6

20.0

Delhi Capitals

0/0

Delhi Capitals need 160 runs to win from 20.0 overs

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!