Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Apr, 2024 04:53 PM

मुफ्ती ने कहा कि 2019 में पीडीपी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई।
अनंतनाग/कश्मीर ( मीर आफताब ): अनंतनाग में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 1996 से जब भी मुझे कोई चुनौती मिली, मेरे पिता मेरे साथ थे, लेकिन आज वह नहीं हैं। मुझे यकीन है कि चाहे अनंतनाग हो या पुंछ राजौरी, लोग मुझे वोट देंगे क्योंकि मैं हमेशा सफल हुई हूं लोगों की तकलीफों को देखने के बाद मुझे यकीन है कि लोग इस बार मेरी आवाज को ताकत देंगे।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू में SOG की महिला टीम तैनात
उन्होंने बी.जे.पी. का नाम लिए बिना कहा कि जिस तरह से 2019 में पीडीपी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई और कितने नेताओं को पार्टी से निकाला गया और दूसरी पार्टियों को एक्शन में लाया गया, ये मेरी आवाज से साफ है इसे दबाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे संसद पहुंचने से रोकने के लिए विपक्ष जरूर कोशिश करेगा क्योंकि उन्हें डर है कि मैं उनके बुरे कामों का पर्दाफाश कर दूंगी।