Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Sep, 2024 02:49 PM
, कुलगाम के 25 गांव और शोपियां जिले के 20 से 25 गांव ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
श्रीनगर : सोमवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों में भारी ओलावृष्टि और 'तूफानी हवाओं' के कारण सेब की 60 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। कश्मीर के बागवानी निदेशक जहूर अहमद ने मंगलवार को यहां कहा, "नुकसान लगभग 50-60 प्रतिशत होने का अनुमान है।"
बागवानी निदेशक ने कहा कि संयुक्त आंकड़ों के अनुसार, कुलगाम के 25 गांव और शोपियां जिले के 20 से 25 गांव ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे बागवानों को गिरी हुई फसल के विपणन में मदद करेंगे, इसलिए विभाग उन अधिकारियों के भी संपर्क में है जो उन्हें इसे देखने में मदद करेंगे। दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक 88 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। इससे पहले, गांव के अध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि कुलगाम के बन खांदीपोरा गांव में आपदा के कारण सेब की फसल पर निर्भर रहने वाले 90 परिवारों को नुकसान हुआ है। उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित बागवानों को पर्याप्त मुआवजा देने का आग्रह किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here