Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Feb, 2025 08:03 PM
![smart meter destroyed the whole house the family was devastated](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_02_362221207fsdfsdfsdfsdffewrwr-ll.jpg)
परिवार का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला राजौरी के पठानमोहरा वार्ड नंबर 13 में शनिवार को एक मकान में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार, जगदीश राज के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हादसा स्मार्ट मीटर में खराबी के कारण हुआ और देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया।
गनीमत यह रही कि जब आग लगी, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर और उसमें रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेंः LG Sinha का फैसला, अब... इन Post पर Interview के बिना मिलेगी ' सरकारी नौकरी '
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई थी, लेकिन वे सही रास्ता नहीं खोज पाए और देरी से पहुंचे। अगर दमकल समय पर पहुंच जाता, तो शायद नुकसान कम हो सकता था।
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat में यात्रियों को हो सकती है परेशानी ! Railway ने बनाया ऐसा नियम
जगदीश राज और उनके परिवार ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि पहले हमारे रेफ़्रिजरेटर खराब हुआ और आज घर जल कर राख हो गया, इसलिए प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here