Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Feb, 2025 07:34 PM
अब इन पदों के लिए सीधे लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह फैसला केंद्र सरकार की तर्ज पर लिया गया है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश में 11 सरकारी विभागों के 49 गैर राजपत्रित पदों के लिए साक्षात्कार ( Interview) की प्रक्रिया को समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब इन पदों के लिए सीधे लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह फैसला केंद्र सरकार की तर्ज पर लिया गया है।
ये होंगी मुख्य Post
फैसले के तहत सीधे साक्षात्कार से भरने वाले अहम पदों में इन पदों में नायब तहसीलदार, जूनियर इंजीनियर, सीनियर हार्टिकल्चर टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, जूनियर स्टेनोग्राफर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
ये भी पढे़ं ः Vande Bharat में यात्रियों को हो सकती है परेशानी ! Railway ने बनाया ऐसा नियम
इन पदों के लिए Interview खत्म
कृषि विभाग: बायलर मैकेनिक, जूनियर स्टेनोग्राफर, सीनियर हार्टिकल्चर टेक्नीशियन
वन विभाग: कैमरामैन, जूनियर स्टेनोग्राफर
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग: स्टाफ नर्स, एक्सटेंशन एजुकेटर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, वार्डन, हेल्थ एजुकेटर, सर्विस इंजीनियर
उच्च शिक्षा विभाग: जूनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन, जूनियर स्टेनोग्राफर
गृह विभाग: असिस्टेंट साइंटिफिक आफिसर, असिस्टेंट साइंटिफिक आफिसर डाक्यूमेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल
जलशक्ति विभाग: जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर स्टेनाग्राफर
ऊर्जा विकास विभाग: जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल
राजस्व विभाग: नायब तहसीलदार
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि विभाग: जूनियर स्टेनोग्राफर
परिवहन विभाग: मैकेनिक, भंडारगृह अधिकारी
उद्योग विभाग: असिस्टेंट हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग आफिसर, असिस्टेंट हैंडलूम ट्रेनिंग आफिसर एएचटीओ, कैलिको इंस्ट्रक्टर, डायिंग मास्टर, मुख्य बुनकर, लोन इंस्पेक्टर, क्वालिटी कंट्रोल सुपरवाइजर, सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर(कालीन),सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर(नमदा), सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर(पेपर माछी),सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर(सोजनी),सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर(टेपेस्ट्री), सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (बांस कला), सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर(कैलिको प्रिंटिंग), सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (कालीन बुनाई), सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (चिकरी काष्ठ कला), सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर फलकारी, सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (स्टैपल), सुपरवाइजर कामन फैसिलिटी सेंटर, टेलर मास्टर, टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर।
इससे पहले उपराज्यपाल वर्ष 2022 में लेवल-छह के क्लर्क व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए भी साक्षात्कार खत्म हो चुके हैं।