घाटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, धार्मिक उत्साह से मनाया जा रहा त्यौहार

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Aug, 2024 03:43 PM

shri krishna janmashtami is celebrated with great fervour in the valley

भक्तों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में विशेष प्रार्थना, भजन और अन्य धार्मिक गतिविधियां की जा रही हैं।

श्रीनगर, गंदेरबल ( मीर आफताब ) : पूरी कश्मीर घाटी में सोमवार को जन्माष्टमी का त्यौहार धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भक्तों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में विशेष प्रार्थना, भजन और अन्य धार्मिक गतिविधियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:  Rajouri: बेखौफ बदमाश... खौफ में जनता, CCTV में कैद हुई वारदात

श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक और गांदरबल के नुनार में एक शोभायात्रा निकाली गई, जहां भक्तों ने भक्ति गीत गाए और रंग-बिरंगे बैनरों ने उत्सव के माहौल को और भी बढ़ा दिया। शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों ने पारंपरिक परिधान पहने हुए थे और उन्होंने एक साथ मिलकर प्रभु श्री कृष्ण का गुणगान किया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Breaking News: BJP ने नई लिस्ट की जारी, घोषित किए 15 नए उम्मीदवार

पूरी घाटी में मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है और पूरे दिन विशेष प्रार्थनाएं की गईं। कई लोगों ने व्रत रखा है, जबकि अन्य ने त्यौहार से जुड़े अनुष्ठानों और समारोहों में भाग लिया।

 उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी का त्यौहार हिंदू समुदाय द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और इस बार कश्मीर में यह त्यौहार सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाया गया, क्योंकि विभिन्न धर्मों के लोग इस त्यौहार को मनाने के लिए इसमें शामिल हुए।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!