Rajouri के दुकानदारों में खौफ... एक ही रात में 2 वारदातें,  CCTV में कैद हुआ मंजर

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Mar, 2025 07:59 PM

rajouri shopkeepers are terrified 2 incidents in one night

इन वारदातों के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजौरी  (शिवम) : राजौरी शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात राजौरी के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इन वारदातों के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना शहर के वार्ड नंबर 4, आई.टी.आई. रोड स्थित विकास टी-स्टॉल पर हुई। यह चोरी रात 2.38 बजे के आसपास हुई, जिसका सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 3 चोर दुकान के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दुकान से कितनी नकदी या सामान चोरी हुआ है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking: 29 दिन बाद खुला यह मार्ग... लोगों को मिली बढ़ी राहत

दूसरी घटना शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित वर्मा प्रोविजनल स्टोर में हुई। चोरों ने इस दुकान से करीब 15000 से 20,000 रुपए नकद, सिगरेट, चॉकलेट समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह दुकान मालिक ने जब शटर टूटा हुआ देखा तो घटना का खुलासा हुआ। घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की वारदातों से जुड़े सुराग जुटाए। फॉरैंसिक टीम ने घटनास्थलों से चोरों के फिंगरप्रिंट और अन्य सुराग इकट्ठे किए। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है।

स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!