Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Mar, 2025 07:59 PM

इन वारदातों के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजौरी (शिवम) : राजौरी शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात राजौरी के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इन वारदातों के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना शहर के वार्ड नंबर 4, आई.टी.आई. रोड स्थित विकास टी-स्टॉल पर हुई। यह चोरी रात 2.38 बजे के आसपास हुई, जिसका सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 3 चोर दुकान के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दुकान से कितनी नकदी या सामान चोरी हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Breaking: 29 दिन बाद खुला यह मार्ग... लोगों को मिली बढ़ी राहत
दूसरी घटना शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित वर्मा प्रोविजनल स्टोर में हुई। चोरों ने इस दुकान से करीब 15000 से 20,000 रुपए नकद, सिगरेट, चॉकलेट समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। सुबह दुकान मालिक ने जब शटर टूटा हुआ देखा तो घटना का खुलासा हुआ। घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की वारदातों से जुड़े सुराग जुटाए। फॉरैंसिक टीम ने घटनास्थलों से चोरों के फिंगरप्रिंट और अन्य सुराग इकट्ठे किए। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है।
स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here