Pooja Express की राजस्थान में ब्रेक हुई जाम, सूझबूझ से टला हादसा

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 May, 2024 07:41 PM

pooja express broke down in rajasthan due to jam accident averted

ब्रेक को ठीक किया गया और उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य अजमेर शरीफ की ओर रवाना हुई।

जम्मू  : पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी का असर मशीनरी पर भी पड़ा है। जम्मू से शुक्रवार को रवाना हुई पूजा एक्सप्रैस के राजस्थान पहुंचने पर वहां भीषण गर्मी से एक डिब्बे की ब्रेक जाम हो गई। सतर्क रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया नहीं तो काफी जानी नुकसान हो सकता था।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News : कुलगाम में वाहन फिसलने से पंजाब के 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नं. 12414 पूजा एक्सप्रैस शुक्रवार को जम्मू से रवाना हुई थी। शनिवार सुबह जब यह राजस्थान के हरसौली के पास पहुंची तो इसके एक कोच संख्या 161063 की ब्रेक जाम (ब्रेक बाईंडिंग) हो गई। गर्मी से जाम हुई ब्रेक धीरे-धीरे और गर्म होने लगी जिससे उसमें से धुआं उठना शुरू हो गया। धुआं उठने की जानकारी मिलते ही रेल को रोक दिया गया। रेल स्टाफ विक्रमजीत एवं राकेश जम्वाल ने तुरंत कोच के पास पहुंच कर ब्रेक पर आग रोकने वाले अग्निशमन यंत्र की स्प्रे की ताकि आग न भड़के। तकनीकी स्टाफ के सहयोग से ब्रेक को ठीक किया गया और उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य अजमेर शरीफ की ओर रवाना हुई।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!