LoC के लोगों को सता रहा गोलाबारी का डर, जान बचाने के लिए कर रहे यह काम
Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Jun, 2025 06:22 PM

नियंत्रण रेखा पर स्थित होने के कारण सबसे पहले और सबसे अधिक गोलाबारी उनके गांव में ही होती है
पुंछ ( धनुज ) : पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव दिगवार के ग्रामीणों ने अपने लिए लकड़ी और मिट्टी से भूमिगत बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है कि वह कब गोलाबारी शुरू कर दे और सरकार की तरफ से कब बंकरों का निर्माण होगा। इसका भी कोई पता नहीं है। इसलिए वे अपने कच्चे बंकर बना रहे हैं। ताकि गोलाबारी शुरू होने पर परिवार की जान बचा सकें।
ये भी पढ़ेंः Top -6 : जम्मू-कश्मीर में दिखे संदिग्ध Drones तो वहीं Maa Vaishno Devi में उद्घाटन, पढ़ें...
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थित होने के कारण सबसे पहले और सबसे अधिक गोलाबारी उनके गांव में ही होती है और पिछले महीने जिस तरह पाकिस्तान ने गोलाबारी की है उसे देखते हुए अब उनके लिए बंकर बनाना जरूरी हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here