Edited By Subhash Kapoor, Updated: 01 Apr, 2025 06:55 PM

अपनी अवाम के लिए रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान सहित आटा तक ना उपलब्ध करवा पाने वाला आतंक क़ा जनक पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ ऑनलाइन साज़िश रच भारत को अस्थिर करने के प्रयास कर रहा है।
पुंछ (धनुज) : अपनी अवाम के लिए रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान सहित आटा तक ना उपलब्ध करवा पाने वाला आतंक क़ा जनक पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ ऑनलाइन साज़िश रच भारत को अस्थिर करने के प्रयास कर रहा है। सूत्रों क़ा कहना है कि पाकिस्तान द्वारा ऑनलाइन साज़िश को अमल में लाने के लिए बाकायदा पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारी एवम पाकिस्तानी सेना के अधिकारी को तैनात किया गया है जिनका कार्य इस साज़िश को बेहतरीन ढंग से अंजाम देने सहित नए लोगों की भर्ती करना है।
कैसे कार्य करती है ऑनलाइन साज़िश
सूत्रों क़ा कहना है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया एवम सोशल नेटवर्किंग साइट्स को आम लोगों की आवाज़ माना जाता है और लोग इनका ज़ोरदार इस्तेमाल कर अपनी बात रखते हैं। इस प्लेटफॉर्म क़ा जहां सही इस्तेमाल किया जाता है वहीं इसका दुरुपयोग भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। कई लोग इस प्लेटफॉर्म के द्वारा गलत बातों क़ा भी प्रचार भी करने से परहेज़ नहीं करते ओर देश में कई जगह पर इन प्लेटफॉर्म द्वारा उठाई गई अफवाहों से कई बार माहौल भी तनावपूर्ण हुआ है जिसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क़ा गलत इस्तेमाल हमेशा ही घातक रहता है। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा इसे भारत के ख़िलाफ़ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है जिसमें असमाजिक तत्वों क़ा भी इस्तेमाल संभव है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारी फ़र्जी नाम पर सोशल मीडिया पर आईडी बनाते हैं जिसे दो तीन तरह से इस्तेमाल किया जाता है जिसमें देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने, ख़ूबसूरत लड़कियों की फ़र्जी आईडी द्वारा हनीट्रैप कर जासूसी लेना तथा बड़ी संख्या हिन्दू लोगों की आईडी बनाकर सामाजिक बिखराव लाना तथा हिन्दुओं में फूट डालने क़ा काम करना इस घिनौनी साज़िश क़ा हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में बैठे इनके आका दिशा निर्देश जारी करते हैं जिसमें एक(हिन्दू जाती)की फ़र्जी आईडी द्वारा दूसरी जाती के ख़िलाफ़ अनाप शनाप लिखा जाता है जिसमें दूसरी जाति की फ़र्जी आईडी द्वारा गलत भाषा क़ा प्रयोग कर लोगों में द्वेष डालना ओर बहुसंख्यक हिन्दू समाज में बिखराव लाना इसका मुख्य मक़सद है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान द्वारा रणनीति के तहत ख़ूबसूरत प्रशिक्षित लड़कियों की आईडी क़ा इस्तेमाल कर लोगों को हनीट्रैप में फंसाया जाता है ओर कई गुप्त जानकारिया एकत्रित कर जासूसी के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है।