Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Feb, 2025 04:41 PM
म के प्रेसिडेंट नीरज अनंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि व्यापारियों के जितने भी कामकाज होंगे वह एक भरपूर जिम्मेदारी से निभाएंगे
जम्मू ( मोहित शर्मा ): जम्मू में चैंबर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन के चल रहे इलेक्शन में आज नई टीम का गठन किया गया। इस दौरान नई टीम में शामिल हुए प्रेसिडेंट नीरज आनंद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिव कुमार गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट तुषार महाजन, सेक्टर जनरल दिनेश गुप्ता और साथ में अजय गुप्ता ,सचिन गुप्ता और राहुल शर्मा और साथ ही साथ नए बनी टीम के प्रेसिडेंट नीरज अनंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि व्यापारियों के जितने भी कामकाज होंगे वह एक भरपूर जिम्मेदारी से निभाएंगे और उनको आने वाली हर परेशानी से राहत भी दिलवाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Lab चलाने वाले हो जाएं सावधान! प्रशासन ने लिया बड़ा Action
उन्होंने कहा कि वह सभी व्यापारियों को एक साथ लेकर कार्य करेंगे और उन्होंने इलेक्शन कमिटी का भी थैंक्स किया है जिनकी देखरेख में यह इलेक्शन हुए हैं और वाइस प्रेसिडेंट तुषार महाजन जी ने भी बताया कि यह इलेक्शन काफी देर से पेंडिंग चल रहे थे और अब इलेक्शन कमेटी ने इलेक्शन करवा कर जो हमें नए प्रेसिडेंट दिए हैं वह एक बहुत ही सराहनीय है और व्यापारियों की परेशानी भी समझते हैं और उनके जो भी काम रहेंगे वह यह भरपूर जिम्मेदारी से निभाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here